जर्मनी के राष्ट्रपति भारत दौरे पर, पीएम मोदी से करेंगे विभिन्न मुद्दा पर चर्चा

  • Post By Admin on Mar 22 2018
जर्मनी के राष्ट्रपति भारत दौरे पर, पीएम मोदी से करेंगे विभिन्न मुद्दा पर चर्चा

नई दिल्ली : जर्मनी के नए राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर आज भारत आएंगे | राष्ट्रपति बनने के बाद स्टेनमेयर की ये पहली भारत यात्रा है | इससे पहले स्टेनमेयर विदेश मंत्री और वाइस चांसलर के तौर पर कई बार भारत की यात्रा पर आ चुके हैं | स्टेनमेयर का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर चर्चा करने वाले हैं |

इनके साथ जर्मनी के बड़े उद्योगपति और भारत संबंधी विषय के जानकारों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है | विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत उर्ज़ा, कौशल विकास, स्मार्ट सिटी, जल और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में जर्मनी की मदद लेगा | जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और भारत में सातवां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है | इस यात्रा के दौरान स्टेनमेयर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ चेन्नई का भी दौरा करेंगे |