औराई व कटरा प्रखंड की समस्याओं को लेकर बिहार युवा सेना ने दिया धरना
- Post By Admin on Nov 18 2019

मुजफ्फरपुर : प्रखंड की समस्याओं का निराकरण न होता देख बिहार युवा सेना की ओर से दीनबंधु क्रांतिकारी की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । उन्होंने पूरे जिले में इन दोनों प्रखंड को सबसे पिछड़े होने की बात कही ।
श्री क्रांतिकारी ने कहा कि औराई व कटरा प्रखंड में 25 से ज्यादा विद्यालय भवनहीन व भूमिहीन है, दर्जनों विद्यालय बांध के अंदर है न ही भवन है न ही बच्चों के बैठने की व्यवस्था बाबजूद जिला प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है । उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी वाक्य प्रहार करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर भी केवल लूट मची हुई है किसी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है बाबजूद सरकार व जिले के वरीय अधिकारियों को यह बात समझ नहीं आ रही । उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को लेकर हमलोगों की ओर से लगातार आवाज बुलंद की जा रही है बाबजूद सरकार व अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही अगर जल्द ही इसपर कोई ठोस कार्यवाई नहीं किया गया तो हमलोग आंदोलन को तेज करने को विवश होंगें ।