शराब कारोबारी का पीछा करने में टाइगर मोबाइल घायल
- Post By Admin on May 30 2022

बेगूसराय : बेगूसराय प्रशासन के कड़ाई के बाद भी शराब कारोबार का मामला कम नहीं हो रहा है।रविवार की देर रात शराब लेकर जा रहे कारोबारी का पीछा करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से टाइगर मोबाइल का एक जवान घायल हो गया।
इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना का टाइगर मोबाइल टीम दो मोटरसाइकिल से रात में गश्ती कर रहा था। इसी दौरान मुंगेरीगंज के समीप एक मोटरसाइकिल सवार दो कार्टून में शराब लेकर जाता दिखा।
टाइगर मोबाइल टीम द्वारा पीछा किए जाने पर दोनों कारोबारी शराब फेंक कर भागने लगे, लेकिन टाइगर मोबाइल ने पीछा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान भी-टू के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें अभिषेक घायल हो गया। आनन-फानन में साथियों द्वारा घायल टाइगर मोबाइल के जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल नगर थाना की पुलिस शराब जब्त करने के बाद कारोबारी की पहचान एवं उसके गिरफ्तारी में जुटी हुई है।