पुलिस ने तीन गैंगेस्टरों को किया गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 01 2022

जौनपुर : सरायख्वाजा और केराकत थाना पुलिस ने गोवध निवारण व गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
सरायख्वाजा थाने के एसआइ सुरेंद्र नाथ सिंह व उनके हमराहियों ने गैंगस्टर व गोवध एक्ट में वांछित अरबाज निवासी गांव लपरी को मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोईरीडीहा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। वहीं केराकत के सर्की पुलिस चौकी प्रभारी विवेकानंद सिंह व उनके हमराहियों ने गैंगस्टर व गोवध निवारण एक्ट मे वांछित आरोपितों कलीम व पिंटू मंसूरी निवासी ग्राम डेहरी को मंगलवार की सुबह गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। सम्बंधित थानों की पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी कर आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया है।