संगम के परेड में अधेड़ की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या
- Post By Admin on Mar 12 2020
.jpg)
प्रयागराज। नगर के कीडगंज थाना क्षेत्र में हर्षवर्धन चौराहे के समीप परेड मैदान में गुरुवार की भोर एक अधेड़ की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आशंका जता रही है कि ऐसा प्रतीत होता है कि शराब पीने के बाद यह वारदात हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कीडगंज के बैरहना पुलिस चौकी क्षेत्र में हर्षवर्धन चौराहे से लगभग चार सौ मीटर दूर संगम जाने वाले मार्ग के किनारे परेड मैदान में भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले कुछ लोग पन्नी डालकर रहते हैं। वहीं एक अधेड़ का शव पाया गया। जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष की है। उसके सिर में किसी हथियार से प्रहार करके मौत के घाट उतारा गया है। बताया कि पास में स्थित एक दम्पत्ति रहता है, उसका सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला है। उसकी पत्नी वहां नहीं मिली। उसे संदिग्ध मानकर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके रहने के स्थान से लगभग चार मीटर दूर अधेड़ का शव मिला है। उसके शरीर पर कपड़े नहीं है। सिर के पास एक डण्डा और देशी शराब की खाली बोतल मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि रात में शराब पीने के बाद विवाद हुआ होगा और उसकी हत्या कर दी गई। बताया कि घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। अबतक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।