महिला उद्यमियों को मिला सरकारी ऋण
- Post By Admin on Jul 30 2022

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार नारी सशक्तिकरण को लेकर अनेकों प्रशंसनीय कार्य कर रही है। उसी क्रम में शनिवार को जिला समाहरणालय के सभागार में 44 महिला उद्यमियों को मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान किया गया। जिसका पहला किस्त चार लाख रुपए के रूप में दिया गया।
इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणव कुमार थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत आज लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया है। पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपए दिए गए हैं बाकी के रुपए दूसरी किस्त में दी जाएगी। ऋण के अंतर्गत कुल 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसमें 5 लाख रुपए सब्सिडी एवं 5 लाख ऋण के रूप में दी गई है।
वहीं इस योजना के तहत लाभ पाने वाले ऋण लाभार्थी बहुत खुश हैं। महिला उद्यमी श्वेता ने कहा कि इस ऋण से हम अपना रोजगार आगे बढ़ाएंगे और दूसरे लोगों को भी अपने रोजगार से जोड़ कर उनको आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। एक अन्य उद्यमी अपराजिता भारती ने ऋण योजना को बिहार के महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए बहुत जरूरी और जबरदस्त कदम बताया।