अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रसोईया संघ की बैठक
- Post By Admin on Jul 04 2022

लखीसराय : बिहार राज्य मिड-डे-मील वर्कर यूनियन (रसोईया संघ) जिला कमिटी लखीसराय की बैठक बेबी देवी तथा मनोज पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 18 जुलाई 2022 को केंद्र के NDA सरकार तथा बिहार सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना वापस लेने, निर्दोष छात्रों को अविलंब रिहा करने,15 हजार न्यूनतम वेतन देने, सभी रसोइया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, बेरोजगारों को रोजगार देने, सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में निजीकरण बन्द करने के मांग को लेकर नया बाजार धर्मशाला से जिला समाहरणालय पर मार्च करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस बैठक में संगठन के जिला संयोजक राजकुमार सिंह, बालू मजदूर नेता मोती साव, जनवादी नौजवान सभा के राज्य संयुक्त सचिव दीपक वर्मा, चन्द्रदेव पासवान, योगेंद्र यादव, सुनैना देवी, ललीता देवी, श्रीबती देवी, आवन्ति यादव, दिनकर कुमार, किरण देवी गायत्री देवी, गीतांजली देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।