कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस पार्टी से निलंबित
- Post By Admin on Jun 11 2022

हरियाणा : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कथित तौर पर ‘क्रॉस वोटिंग’ करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कार्यवाई करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने के साथ ही उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की गई थी। बिश्नोई कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य थे।
हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया, ‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते। सुप्रभात।’ उन्होंने एक ट्विटर उपयोगकर्ता के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया जिसमें कहा गया है, ‘सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है।’ फिलहाल इस मामले में किसी का बयान नहीं आया है।