सहारनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या
- Post By Admin on Nov 18 2021

सहारनपुर: गंगोह थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव निवासी दो सगे भाइयों की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
गंगोह थाना क्षेत्र के मैनपुरा निवासी प्रकाश, पुन्नू, लीलू और मुन्नू खेती करते हैं। इनमें से पुन्नू और लीलू झाड़-फूंक का काम भी करते थे। दोनों भाई भोगीवाला गांव के जंगल में अपने खेत में बनाए गए देव स्थान पर प्रतिदिन पूजा करने जाते थे। गुरुवार को भी दोनों भाई पूजा करने के लिए अपने खेत में गए थे। लौटने में देर होने पर मुन्नू उनकी खोज में निकला तो दोनों के शव पडे मिले। दोनों को गोली लगी थी और उनके शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को जांच में लगाया गया है। जल्दी ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।