सरकारी क्वार्टर में एक ही परिवार के तीन शव मिलने से फैली सनसनी
- Post By Admin on Oct 22 2019
.jpg)
प्रयागराज: पुलिस लाइन में रहने वाले फॉलोवर गोविन्द नारायण व उसकी पत्नी एवं बेटे का शव सोमवार रात सरकारी कमरे में पाया गया। फॉलोवर का शव फंदे पर मिला और पत्नी व बेटे की किसी वजन वाले हथियार से हत्या की गई थी। पुलिस तीनों शव कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
जालौन के डकोर चिल्ली के मूल निवासी 55 वर्षीय गोविंद नारायण बीते कई वर्ष से यहां तैनात थे। वह वर्तमान में डीआईजी कार्यालय में तैनात थे। वह पुलिस लाइन स्थित सरकारी कालोनी 291 में पत्नी चन्द्रा (50) और दो बेटे सुनील (30) एवं भारत (22) के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि सुनील की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी। जिसे लेकर गोविन्द चिन्तित रहते थे। छोटा बेटा भारत स्टूडियो चलाता था। सोमवार की रात लगभग नौ बजे भारत कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। कई बार आवाज देने के बाद जब कोई जबाब नहीं मिला तो उसने पिता के मोबाइल पर फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद उसने पड़ोसी को जानकारी दी। शक होने पर दोनों ने मिलकर दरवाजे को धक्का देकर खोला तो तीनों मृत मिले। घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधिकारियों को दी गई। डीआईजी के.पी. सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।