कोरोना वायरस: मणिपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं की गई सील
- Post By Admin on Mar 10 2020

इंफाल: मणिपुर में कोरोना वायरस का आतंक छा गया है। सरकार ने कोरोना वायरस कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर पड़ोसी देश म्यांमार से लगने वाली सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है। मणिपुर में किसी भी व्यक्ति को बाहर से घुसने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
मंगलवार को मणिपुर सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव एच ज्ञान प्रकाश द्वारा जारी एक आदेश के जरिए भारत म्यांमार सीमा पर मोरे में स्थित गेट नंबर एक एवं दो को बंद करने का आदेश दिया गया है, ताकि म्यांमार से कोई भी मणिपुर की सीमा होकर भारत में घुस नहीं सके।
इस संबंध में जिला समाहर्ता के साथ ही मणिपुर पुलिस, इंफाल कस्टम डिविजन, असम राइफल्स आदि को इसकी सूचना दे दी गई है। इस प्रकार पड़ोसी देश म्यांमार से भारत में घुसने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।