मणिपुर में 4.3 तीव्रता का भूकंप
- Post By Admin on Jan 18 2022

इंफाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिला में मंगलवार सुबह 07 बजकर 52 मिनट 14 सेकेंड पर 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई। सिस्मोलॉजी विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मणिपुर के चुराचांदपुर जिला में जमीन में 15 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपी सेंटर 24.07 उत्तरी अक्षांश तथा 93.62 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।